Saturday, March 19, 2011

"इन्टरनेट का दुप्रयोग"




आज के युग में इन्टरनेट  का प्रयोग बेहद आवश्यक होगया है . आज लाखों लोग इन्टरनेट से जुड़े हैं।
इन्टरनेट का प्रयोग बच्चे बड़े सभी करते हैं .इससे पूरी दुनिया एक ही दायरे में सिमट गई है.
इन्टरनेट  के द्वारा घर बैठे हम संसार के किसी भी छोर में बैठे किसी भी व्यक्ति से बात कर
कर सकते हैं . इन्टरनेट  के द्वारा आज लाखों करोड़ों का व्यापार भी होता है .बहुत से लोगों
की रोज़ी रोटी इन्टरनेट  के द्वारा चलती है .इसका प्रयोग लोग अपने मनोरंजन के लिए भी
करते हैं .आज इन्टरनेट  के द्वारा विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण भी करते हैं बहुत से शिक्षण संस्थान
इससे जुड़े हैं.आज हर क्षेत्र ,वो चाहे मीडिया हो, रेलवे हो ,सरकारी कार्यालय निजी
कार्यालय सभी इससे जुड़े हैं.आज इन्टरनेट  का प्रयोग लोग अपने स्वार्थ हेतु भी करने लगे
हैं.बहुत से आतंकवादी संगठन इसका दुरूपयोग अपने गलत मकसद के लिए कर रहे हैं .
इस का दुरूपयोग एक और ख़ास मक़सद के लिए भी हो रहा है .वो है इस की इन्टरनेट  पे लोग अपना अकाउंट बनाते हैं जैसे ऑरकुट और फेस बुक पे .और उस में यह लोग बड़े बड़े नामी-गिरामी लोग के साथ ट्रिक सिस्टम से खिचवाई तस्वीरें लगाते है.जैसे टी वी और फिल्म जगत से जुडी हस्तिओं के साथ खिंचवाई गई तस्वीरें .इसके ज़रिये वो भोलीभाली लड़कियों,औरतों को भरमातेहैं.ये जतलाते हैं कि उनका इन बड़े बड़े लोगों के साथ उठाना बैठना है और कुछ लडकियाँ,औरतें इनकी चिकनी चुपड़ी बातों में आ जाती हैं और इनकी हर बात पे विश्वास करने लगती हैं यहाँ तक कि उनकी फ़ोन पर भी बातचीत होने लगती है और ये लोग उनको अपनी बातों में फंसा के अपने मकसद के  लिए इस्तेमाल करते हैं .ये लोग बाहर से कुछ और अन्दर से कुछ और होते हैं .ये ज्यादातर दलाल होते हैं। इन बड़े-बड़े लोगों को लडकियाँ मुहैया करवाने वाले।

आज इन्टरनेट के जरिये देह व्यापार जोरों से चल रहा है छोटे छोटे कस्बों से ले कर बड़े बड़े शहरों तक. इन में से बहुत से लोग खुद का समाचार पत्र भी निकालते हैं और ये ऐसी लड़किओं,औरतों की तलाश में रहते हैं जो अपने शौंक के लिए लिखती हैं. उन से संपर्क साधते हैं उनकी इतनी तारीफ करेंगे ,समय आने पर उनकी लिखी कवितायेँ, कहानियाँ अपने पेपर में भी छपवाते हैं .ऐसे वो इनका विश्वास जीत लेते हैं.समय आने पर ये अपने गलत मक़सद के लिए इन लड़किओं-औरतों का इस्तेमाल करते हैं .बहुत सी इनके बुने जाल में फंस भी जाती हैं .और वो इनके विरुद कुछ कर भी नहीं सकती क्यूंकि वो ऐसी दलदल में फंस चुकी होती हैं जिससे बाहर निकलना नामुमकिन होता है और इन नकाबपोश लोगों के पास ऐसे सबूत मौजूद होते हैं जिस के जरिये इन भोलीभाली लड़किओं,औरतों का इस्तेमात ताजिंदगी करते हैं हमारी सरकार को चाहिए कि वो ऐसे कड़े साइबर कानून बनाये जिसके जरिये ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके और हम औरतों को भी सावधान रहना चाहिए . कभी भी ,बिना अच्छे से जाने इन लोगों की बातों में नहीं आना चाहिए न ही सभी पे विश्वास करके अपना फ़ोन नंबर देना चाहिए यदि ऐसी कोई बात हो तो हमें घर में बात करनी चाहिए और कानून का सहारा लेना चाहिए

4 comments:

  1. बहुत ही उपयोगी जानकारी दिया आपने
    आपको और आपके पूरे परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    http://satyamshivam95.blogspot.com/

    http://gadyasarjna.blogspot.com/

    http://sahityapremisangh.blogspot.com/

    ReplyDelete
  2. बहुत ज्ञानवर्धक..होली की हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  3. Bahut hi achchhi bat kahi aap ne....holi ki hardik shubhkamnaye

    ReplyDelete