कभी अपना कभी दिल का हाल सुना जाते है
गमजदा होकर वो हाले दिल मुस्करा जाते हैं
कभी तडपाते हैं वो दीद-ए-तीर,दिले मुज़तर
कभी मेरी गजलों में तरन्नुम सुना जाते हैं
कभी देखते चाँद की अठखेलियाँ छत पे वो
कभी लुत्फ़ सजदों से मुझको बुला जाते हैं
कभी देखते हैं फलक के तारे टूटते बुझते हुए
कभी सीनें में सिर रख धडकनें सुना जाते हैं
कोई और विकल्प रहता ही नहीं शेष "ज्योति"
जब वस्ल में हिज़्र की तड़प वो बढा जाते
'' कभी देखते चाँद की अठखेलियाँ छत पे वो
ReplyDeleteकभी लुत्फ़ सजदों से मुझको बुला जाते हैं ''
बेहतरीन रचना।
बधाई हो आपको।
कभी सीनें में सिर रख धडकनें सुना जाते हैं
ReplyDeleteBahut khoob,,,,,badhai