Sunday, February 20, 2011

बाल विवाह या बचपन से खिलवाड़




भारतीय गांवों में आज भी बाल विवाह किये जाते है . कानून भी बने हुए हैं किन्तु यह कुप्रथा आज भी हमारे समाज में 'जस की तस ' चली आ रही है . क्यूँ माँ , बाप अपने बगीचे की नन्ही कलियों  के साथ ये खिलवाड़ करते हैं . उनको क्या मिलता होगा यह सब करके . कभी सोचा कि छोटे छोटे बच्चों को शादी के बंधन में  बाँध देते है  . उनको मालूम भी होगा शादी क्या होती है शादी कि मायने क्या हैं ?,उनका शरीर शादी  के लिए तैयार भी है ?वो नन्ही सी आयु शादी के बोझ  को झेल पायेगी?
वो मासूम बचपन , जिसमें छोटे छोटे फूल खिलते हैं ,मुस्कुराते हैं, नाचते हैं ,गाते हैं  ऐसे लगते हैं मानो  धरती का स्वर्ग यही हो, खुदा खुद इन में सिमट गया हो  कहते हैं बचपन निछ्चल , गंगा सा पवित्र  होता है तो क्यूँ ये माँ बाप ऐसे स्वर्ग को नरक कि खाई में धकेल देते हैं उनकी बाल अवस्था में शादी करके  'सोचो '
 जब फुलवाड़ी में माली पौधे लगता है उनको पानी खाद देता है सींचता है वो जब बड़े होते हैं उनपे नन्ही नन्ही कलियाँ आती हैं कितनी अच्छी जब वही कलिया खिलके फूल बनती हैं तो पूरी फुलवाड़ी उनसे महक उठती है  यदि वही कलियन फूल  खिलने से पहले तोड़ दी जाएँ उनको पावों तले रौंद दिया जाये तो पूरी फुलवाड़ी बेजान हो जाती है ऐसे ही यह छोटे छोटे बच्चे हैं इनके बचपन को खिलने दो  महकने दो    जब ये शादी के मायने समझे इनका शरीर और मन , दिमाग शादी के योग्य हो ,आत्म निर्भर हो ग्रहस्थी का बोझ उठाने योग्य हो तभी इनकी शादी कि जाये

2 comments:

  1. विचारणीय विषय है..... जागरूकता लाना ज़रूरी है इन मुद्दों पर....सार्थक लेख

    ReplyDelete
  2. sach me jagrukta jaruri hai...par fir bhi UTRAN (TV serial)jaisa kuchh hota hi rahega...!

    ReplyDelete