Thursday, September 23, 2010

कब जागेगी हमारी यह सरकार

मंहगाई इतनी क्यूँ बढ़ रही है
क्या अनाज की पैदावार घट रही है
या कुदरती आफ़तों से
फसलें बर्बाद हो रही है
या जंगली जानवरों से
नुकसान हो रहा है
किसी ने सोचा कभी
क्या है हमारे देश में कमी
क्यूँ हो रहा है ऐसा
सब को क्यूँ नहीं मिलता
पेट भर खाने को
इंसान क्यूँ तरसता है
अन्न के एक एक दाने को
भारत तो सोने की
चिड़िया कहलाता था
अपनो का किया
दूसरों का भी पेट भरता था
क्या हुआ आज इस देश को
सरकार क्यूँ रोना रोती है
गेहूँ,धान की कमी बताती है
अरे कितना गेहूँ और धान
यू खुले में पड़ा सड़ रहा है
भंडारण के गैर वैज्ञानिक तरीकों से
गोदामों मे जगह की कमी से
यह सरकार क्यूँ कुंभकर्णी नींद सोई रहती
बस अपने ही बहानो में खोई रहती
कब जागेगी हमारी यह सरकार
कब तक होगा हमारा अनाज यूं बर्बाद

No comments:

Post a Comment