हर रोज़ मरा करती औरत
जीने का ढोंग सा करती है
हर सुबह वह होती है जिन्दा
हर रात को औरत मरती है
इस पेट की खातिर ही औरत
एक रात की दुल्हन होती है
होते हैं क़त्ल जज्बात कई
दुखों के पहाड़ भी ढोती है
हर दिन वो सहेजे आशा किरण
अपने जीवन के पतझर में
जाने कब होगी वसंत जिंदगी
हर हाल जो सहमी रहती है
कभी नाम जुड़ेगा उस से भी
एक आस उसे भी रहती है
मसली कुचली जाती है देह
और आत्मा झर झर रोती है
कभी प्रेम की रुत भी आएगी
वह राह निहारा करती है
उसके मन मंदिर की धरती में
एक आस का अंकुर पनपा है
कभी वृक्ष बनेगा पलकर के
अक्सर वह सोचा करती है
इस पुरुष जाति के पौधों से
लेकिन मन में घबराती है
वह माँ होने की नाजायज
सजा हर सांस पे पाती है
ये अंकुर न हो कोई औरत
यही सोच सोच मरी जाती है
बांटकर के समाज लोगों में
कुलटा कस्तूरी कहाती है
जीने का ढोंग सा करती है
हर सुबह वह होती है जिन्दा
हर रात को औरत मरती है
इस पेट की खातिर ही औरत
एक रात की दुल्हन होती है
होते हैं क़त्ल जज्बात कई
दुखों के पहाड़ भी ढोती है
हर दिन वो सहेजे आशा किरण
अपने जीवन के पतझर में
जाने कब होगी वसंत जिंदगी
हर हाल जो सहमी रहती है
कभी नाम जुड़ेगा उस से भी
एक आस उसे भी रहती है
मसली कुचली जाती है देह
और आत्मा झर झर रोती है
कभी प्रेम की रुत भी आएगी
वह राह निहारा करती है
उसके मन मंदिर की धरती में
एक आस का अंकुर पनपा है
कभी वृक्ष बनेगा पलकर के
अक्सर वह सोचा करती है
इस पुरुष जाति के पौधों से
लेकिन मन में घबराती है
वह माँ होने की नाजायज
सजा हर सांस पे पाती है
ये अंकुर न हो कोई औरत
यही सोच सोच मरी जाती है
बांटकर के समाज लोगों में
कुलटा कस्तूरी कहाती है
ओह! सारी पीड़ा ही उड़ेल दी…… अच्छी भावाभिव्यक्ति
ReplyDelete