Sunday, October 3, 2010

प्यार का मोती

दिल की पाती में
अपनी चाहत की कलम से
लिखे मैने हर्फ प्यार के!!1!!

सपनों के सागर में
तेरी यादों की सरिता
बहती है इस जिंदगी में!!2!!

तमन्नाओं के आकाश में
उड़ना चाहता है
यह मन का पक्षी
तेरे जीवन संसार मे!!3!!


मेरे आँसू की बूँदें
बारिश बनके
तेरे ज़िगर की सीप में
बन गई प्यार का मोती!!4!!

5 comments:

  1. बहुत ही प्यारी कविता है
    दिल को छु गयी

    ReplyDelete
  2. दिल को छूने वाली प्यारी सी रचना...बधाई..

    ReplyDelete
  3. भावमय करती शब्‍द रचना ।

    ReplyDelete