दिल की पाती में
अपनी चाहत की कलम से
लिखे मैने हर्फ प्यार के!!1!!
सपनों के सागर में
तेरी यादों की सरिता
बहती है इस जिंदगी में!!2!!
तमन्नाओं के आकाश में
उड़ना चाहता है
यह मन का पक्षी
तेरे जीवन संसार मे!!3!!
मेरे आँसू की बूँदें
बारिश बनके
तेरे ज़िगर की सीप में
बन गई प्यार का मोती!!4!!
अपनी चाहत की कलम से
लिखे मैने हर्फ प्यार के!!1!!
सपनों के सागर में
तेरी यादों की सरिता
बहती है इस जिंदगी में!!2!!
तमन्नाओं के आकाश में
उड़ना चाहता है
यह मन का पक्षी
तेरे जीवन संसार मे!!3!!
मेरे आँसू की बूँदें
बारिश बनके
तेरे ज़िगर की सीप में
बन गई प्यार का मोती!!4!!
pure dill se
ReplyDeleteबहुत ही प्यारी कविता है
ReplyDeleteदिल को छु गयी
दिल को छूने वाली प्यारी सी रचना...बधाई..
ReplyDeleteसुन्दर भाव्।
ReplyDeleteभावमय करती शब्द रचना ।
ReplyDelete