Tuesday, October 19, 2010

तू है मेरा छोटा सा नंद किशोर


तू है मेरा छोटा सा नंद किशोर
सब तुझे कहते माखन चोर
मैं हूँ तेरी यशोदा मईया
तू है बलराम का छोटा भईया
जन्म ना तुझे दे सकी
पलने ना तुझे झूला सकी
दूर रहके भी करता कितना प्यार
कभी बन जाता मेरा राजकुमार
दिल करता तुझे करूँ खूब दुलार
तू है ग़रीबों का मसीहा
तूने सदा सबको प्यार दिया
ज़रा सा भी दर्द मुझे यहाँ हुआ
उसको  महसूस वहाँ   हुआ
दिल से निकले यही दुआ
खुश रहो,  रहो यहाँ



यह कविता मैने अपने उस बेटे को समर्पित की है जिसे मैने जन्म नहीं दिया किंतु उसने सदैव मुझे माँ समझा और एक बेटे जैसा प्यार किया है

2 comments:

  1. aapki kavita to bahut pyaari hai...

    meri mama bhi mujhe kanha kahati hai...

    ReplyDelete
  2. Thanx you are lovely mom.I miss u because i must be always near u..Aap bhut achha likhti hai

    ReplyDelete