मंहगाई इतनी क्यूँ बढ़ रही है
क्या अनाज की पैदावार घट रही है
या कुदरती आफ़तों से
फसलें बर्बाद हो रही है
या जंगली जानवरों से
नुकसान हो रहा है
किसी ने सोचा कभी
क्या है हमारे देश में कमी
क्यूँ हो रहा है ऐसा
सब को क्यूँ नहीं मिलता
पेट भर खाने को
इंसान क्यूँ तरसता है
अन्न के एक एक दाने को
भारत तो सोने की
चिड़िया कहलाता था
अपनो का किया
दूसरों का भी पेट भरता था
क्या हुआ आज इस देश को
सरकार क्यूँ रोना रोती है
गेहूँ,धान की कमी बताती है
अरे कितना गेहूँ और धान
यू खुले में पड़ा सड़ रहा है
भंडारण के गैर वैज्ञानिक तरीकों से
गोदामों मे जगह की कमी से
यह सरकार क्यूँ कुंभकर्णी नींद सोई रहती
बस अपने ही बहानो में खोई रहती
कब जागेगी हमारी यह सरकार
कब तक होगा हमारा अनाज यूं बर्बाद
क्या अनाज की पैदावार घट रही है
या कुदरती आफ़तों से
फसलें बर्बाद हो रही है
या जंगली जानवरों से
नुकसान हो रहा है
किसी ने सोचा कभी
क्या है हमारे देश में कमी
क्यूँ हो रहा है ऐसा
सब को क्यूँ नहीं मिलता
पेट भर खाने को
इंसान क्यूँ तरसता है
अन्न के एक एक दाने को
भारत तो सोने की
चिड़िया कहलाता था
अपनो का किया
दूसरों का भी पेट भरता था
क्या हुआ आज इस देश को
सरकार क्यूँ रोना रोती है
गेहूँ,धान की कमी बताती है
अरे कितना गेहूँ और धान
यू खुले में पड़ा सड़ रहा है
भंडारण के गैर वैज्ञानिक तरीकों से
गोदामों मे जगह की कमी से
यह सरकार क्यूँ कुंभकर्णी नींद सोई रहती
बस अपने ही बहानो में खोई रहती
कब जागेगी हमारी यह सरकार
कब तक होगा हमारा अनाज यूं बर्बाद
No comments:
Post a Comment