जब छूटा है साथ सयंम का
हम जानते हैं सदा बुरा हुआ है
सयंम का हनन ही कारण है
महाभारत और रावण वध का
युग बदले किन्तु मानव नहीं
आज भी दिव्यता को भोग्या
मानता है ना समझ पुरूष
यौवन और पौरूष की आंधी ने
पशुवत रत असंयमित नर
राम नहीं है दंड देने को
किन्तु इस वानर पन पर
प्रक्रति ने नकेल कसी है
वह दंडित करती है स्वयंम
तोड़ने वालों को सयंम नियम
लालच,दुर्व्यसन,दैहिक आकर्षण
ये सब दुर्गुनोंमय प्रवृतियाँ
आज भी विधमान हैं जीवनमें
बस नाम बदल गया है इसका
अब हम इसे एड्स कहते हैं
जो खा जाती है आत्मसम्मान
प्रतिष्ठा,परिवार, प्रेम और पवित्रता
दोष सामूहिक है नर नारी का
आज की रामायण का श्रेष्ठ चरित्र
तुम्हारा सयंम है , राम है
हे मानव तू सयंम कर
अपने जीवन का मूल्य धर
महज़ चूमने की चाहत में
वासना पंक में ना लिपित हो
मानव तू देवों से श्रेष्ठ है
तरसते देव नर तन को
वृथा मत नष्ट कर इसको
पकड़ कर डोर सयंम की
जीवन का हंस कर सफ़र कर.......
हम जानते हैं सदा बुरा हुआ है
सयंम का हनन ही कारण है
महाभारत और रावण वध का
युग बदले किन्तु मानव नहीं
आज भी दिव्यता को भोग्या
मानता है ना समझ पुरूष
यौवन और पौरूष की आंधी ने
पशुवत रत असंयमित नर
राम नहीं है दंड देने को
किन्तु इस वानर पन पर
प्रक्रति ने नकेल कसी है
वह दंडित करती है स्वयंम
तोड़ने वालों को सयंम नियम
लालच,दुर्व्यसन,दैहिक आकर्षण
ये सब दुर्गुनोंमय प्रवृतियाँ
आज भी विधमान हैं जीवनमें
बस नाम बदल गया है इसका
अब हम इसे एड्स कहते हैं
जो खा जाती है आत्मसम्मान
प्रतिष्ठा,परिवार, प्रेम और पवित्रता
दोष सामूहिक है नर नारी का
आज की रामायण का श्रेष्ठ चरित्र
तुम्हारा सयंम है , राम है
हे मानव तू सयंम कर
अपने जीवन का मूल्य धर
महज़ चूमने की चाहत में
वासना पंक में ना लिपित हो
मानव तू देवों से श्रेष्ठ है
तरसते देव नर तन को
वृथा मत नष्ट कर इसको
पकड़ कर डोर सयंम की
जीवन का हंस कर सफ़र कर.......
jeewan ka hans kar safar kar.....wahhh
ReplyDeletehttp://ehsaasmere.blogspot.in/