पंजाब की लड़कियों से हो रहा भेदभाव
.....................................................................
आजकल के हर अखबार में ही महिलाओं के ऊपर हुए अत्याचार की खबरे सुर्खियाँ बनती हैं. हम खुद को बहुत सभ्य मानते हैं किन्तु हमारे आचरण पर अब प्रश्न चिन्ह उभरने लगे हैं. लिंग भेद, कन्या भ्रूण हत्या, महिलाओं पर मर्मान्तक अत्याचार....बलात्कार ...ऐसा संसार कौन चाहता है ..पर ये भी सच है की ऐसा ही चारों और घटित हो रहा है.
.....................................................................
आजकल के हर अखबार में ही महिलाओं के ऊपर हुए अत्याचार की खबरे सुर्खियाँ बनती हैं. हम खुद को बहुत सभ्य मानते हैं किन्तु हमारे आचरण पर अब प्रश्न चिन्ह उभरने लगे हैं. लिंग भेद, कन्या भ्रूण हत्या, महिलाओं पर मर्मान्तक अत्याचार....बलात्कार ...ऐसा संसार कौन चाहता है ..पर ये भी सच है की ऐसा ही चारों और घटित हो रहा है.
प्राचीन भारत के इतिहास मे यदि हम झाँकें तो एक बात बहुत अच्छी देखने को मिलती है. वैदिक काल मे औरतों की स्थिति बहुत अच्छी थी. उस युग में औरतों को जीने के पूरे अधिकार मिले हुए थे . घर हो या बाहर औरतों की इज़्ज़त होती थी उनका अपना एक अलग स्थान था .
उनको पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त थे. यहाँ तक की वेद भी उनके ज्ञान से अपने आकार में आये. वेदों को हम विश्व की सर्वोताम धरोहर कहते हैं. हम सीता, सावित्री, मीरा की औलाद हैं . मदालसा , झाँसी की रानी जैसे उच्च चरित्र भारतीय महिलाओं के ही रहे हैं. किंतु कितने दुख की बात है आज हमारे इस पढ़े लिखे समाज़ मे औरतें जो आगे बढ़ रही हैं उनको हमारा समाज़ वो स्थान नहीं दे पाया जिसकी वो हकदार हैं. हमारे इस आधुनिक पढ़े लिखे समाज़ मे आज भी औरतों को दुख झेलने पड़ रहे है. आज भी लड़कियों को भ्रूण हत्या कर गर्भ में ही मार दिया जाता है. उनके पैदा होने पर कोई ढोल तमाशा नहीं होता . समझ से बहार की बात है की लड़के ही संसार चलाते हैं ? लड़कियों की आवश्यकता नहीं है इस समाज को ? लड़के और लड़कियों के अनुपात मे आज लड़कियों की संख्या में लगातार कमीं आ रही है. एक हज़ार लड़कों में लड़कियों के संख्या भारत में औसतन ९०० के करीब होगी सर्वेक्षण के मुताबिक देश के कई बड़े राज्यों पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में यह प्रतिशत इस से कहीं कम है. पंजाब मे तो ये प्रतिशत एक हज़ार के पीछे ८२६ है . आज पंजाब एक ऐसा राज्य है यहाँ लड़कियों की स्थिति बहुत सोचनीय और दयनीय है हर नई सुबह की किरण इन लड़कियों के लिए कोई ना कोई दुख लेकर आती है. पंजाब में एक बड़ा कारण दहेज़ प्रथा भी है लड़कियों की हत्या की और दूसरा बड़ा कारण है महिलाओं की अशिक्षा . आज लड़कियाँ कितनी भी पढ़ी लिखी हों उनको प्रताड़ित किया ही जाता है. इसका कारन है हमारी सामाजिक मान्यताएं. आज भी पति परमेश्वर कहलवाना पसंद करता है. करवा चौथ का व्रत रखे तो पत्नी ..लेकिन क्या koi व्रत ऐसा ही पति रखता है अपनी पत्नी के लिए...जी नहीं. वह तो ख्वाव सजाये रहता है की कब मरे तो नया खून चखने को मिले . औरत मात्र गरम गोस्त बनकर रह गयी है. एक अन्य कारण समाज़ का वो अमीर वर्ग भी है जो अपनी लड़कियों को ढेर सारा दान दहेज़ देते हैं उनका विवाह पूरी शानों शौकत से करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं . इससे इस कुरीति को और बढ़ावा मिलता है. अब तो सरेआम लड़कों की सौदेबाज़ी होने लगी है. मानो कोई इंसान न होकर वे कोई सामान हों.
उनको पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त थे. यहाँ तक की वेद भी उनके ज्ञान से अपने आकार में आये. वेदों को हम विश्व की सर्वोताम धरोहर कहते हैं. हम सीता, सावित्री, मीरा की औलाद हैं . मदालसा , झाँसी की रानी जैसे उच्च चरित्र भारतीय महिलाओं के ही रहे हैं. किंतु कितने दुख की बात है आज हमारे इस पढ़े लिखे समाज़ मे औरतें जो आगे बढ़ रही हैं उनको हमारा समाज़ वो स्थान नहीं दे पाया जिसकी वो हकदार हैं. हमारे इस आधुनिक पढ़े लिखे समाज़ मे आज भी औरतों को दुख झेलने पड़ रहे है. आज भी लड़कियों को भ्रूण हत्या कर गर्भ में ही मार दिया जाता है. उनके पैदा होने पर कोई ढोल तमाशा नहीं होता . समझ से बहार की बात है की लड़के ही संसार चलाते हैं ? लड़कियों की आवश्यकता नहीं है इस समाज को ? लड़के और लड़कियों के अनुपात मे आज लड़कियों की संख्या में लगातार कमीं आ रही है. एक हज़ार लड़कों में लड़कियों के संख्या भारत में औसतन ९०० के करीब होगी सर्वेक्षण के मुताबिक देश के कई बड़े राज्यों पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में यह प्रतिशत इस से कहीं कम है. पंजाब मे तो ये प्रतिशत एक हज़ार के पीछे ८२६ है . आज पंजाब एक ऐसा राज्य है यहाँ लड़कियों की स्थिति बहुत सोचनीय और दयनीय है हर नई सुबह की किरण इन लड़कियों के लिए कोई ना कोई दुख लेकर आती है. पंजाब में एक बड़ा कारण दहेज़ प्रथा भी है लड़कियों की हत्या की और दूसरा बड़ा कारण है महिलाओं की अशिक्षा . आज लड़कियाँ कितनी भी पढ़ी लिखी हों उनको प्रताड़ित किया ही जाता है. इसका कारन है हमारी सामाजिक मान्यताएं. आज भी पति परमेश्वर कहलवाना पसंद करता है. करवा चौथ का व्रत रखे तो पत्नी ..लेकिन क्या koi व्रत ऐसा ही पति रखता है अपनी पत्नी के लिए...जी नहीं. वह तो ख्वाव सजाये रहता है की कब मरे तो नया खून चखने को मिले . औरत मात्र गरम गोस्त बनकर रह गयी है. एक अन्य कारण समाज़ का वो अमीर वर्ग भी है जो अपनी लड़कियों को ढेर सारा दान दहेज़ देते हैं उनका विवाह पूरी शानों शौकत से करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं . इससे इस कुरीति को और बढ़ावा मिलता है. अब तो सरेआम लड़कों की सौदेबाज़ी होने लगी है. मानो कोई इंसान न होकर वे कोई सामान हों.
आज हमारे समाज़ ख़ासकर पंजाब में कन्या भ्रूण हत्या, दहेज़ प्रथा जैसी कुरीतियाँ हमारे समाज़ के लिए अभिशाप बन चुकी हैं जिस कारण हमारी लड़कियों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, यदि स्थिति ऐसे ही रही तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे समाज़ मे लड़कियाँ इतनी कम हो जाएँगी कि लड़कों को विवाह के लिए कहीं दूर देश प्रदेशों से लड़कियाँ खरीद के लानी पड़ेंगी, और ये हो भी रहा है. हमारे पंजाब में इस के दुष्परिणाम के रूप में आज छोटी छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएँ रोज़ की बात हो गई है.
प्रबुद्ध जनों का यह प्रमुख कर्त्तव्य बन जाता है कि वे समाज में इस अनावश्यक आ रहे तूफ़ान के विषय में सोचें और इस पर कार्यवाही करें अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब पुरुष कि प्रथम आवश्यकता स्त्री पाना हो जायेगा....और गरीबों को तो शायद वह उपलब्ध भी न हो. इसलिए आज ही कल्पना करो उस भयावह दिन कि जब वाकई ऐसी स्थिति होगी . तब क्या समाज बहन के बिना, बेटी के बिना...या खुद आदमी माँ और बीबी के बिना ..कैसा होगा वह दिन? इस तबाही को रोकने के लिए हमे इसके विरुद्ध अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना होगा. पढ़े लिखे वर्ग को आगे आना होगा अपने घर आस-पास से इसकी शुरुआत करनी होगी.
इस कार्य में सबसे अहम् भूमिका भी महिलाओं कि होगी . उनको भी दृढ़ होकर इस कन्या हत्या का बात विरोध करना होगा. उन्हें भी तानों की भाषा को राग बना होगा. यह बात सदैव याद रखनी होगी की एक महिला ही दूसरी महिला की दुश्मन नहीं वरन मित्र बने. बहु को बेटी मानना होगा और उसे भी वही अधिकार और हक देना होगा जो वह अपने लिए और अपने बेटे के लिए चाहती है. सबसे जरुरी है की हम सभी अपनी पुरानी सोच को बदलें और नए ज्ञान सूर्या का वरन कर मानव जाती को बचाएँ.
हुआ बेटा तो ढोल बजाया
हुई बेटी तो मातम छाया
बेटा बेटी हों एक सामान
नया सर्जेगा तभी हिन्दुस्तान
No comments:
Post a Comment