इंसान है इंसानियत का काम कर
भर रगों में जीवन की धारा तू
खुद को भगवान का अवतार कर
दे लहू के चंद कतरे तू नौजवान
एक दोस्त के जीवन पर उपकार कर
है रक्त ही जीवन, तू रक्त दान कर
ये महान काम तू ही कर सकता है
अपना अनंत जीवन तू साकार कर
मानव बन भगवान का जीवंत रूप
अपने जीवन का तू भगवान कर
है रक्त ही जीवन तू रक्त दान कर .
भर रगों में जीवन की धारा तू
खुद को भगवान का अवतार कर
दे लहू के चंद कतरे तू नौजवान
एक दोस्त के जीवन पर उपकार कर
है रक्त ही जीवन, तू रक्त दान कर
ये महान काम तू ही कर सकता है
अपना अनंत जीवन तू साकार कर
मानव बन भगवान का जीवंत रूप
अपने जीवन का तू भगवान कर
है रक्त ही जीवन तू रक्त दान कर .
No comments:
Post a Comment