Saturday, March 23, 2013

अब यहाँ आशिक बहुत हैं जमाने में
अरसा लगता है भगत सिंह बनाने में
माँ तो सबको ही जन्म देती है
कोई विरला ही मरता है देश बनाने में
बहुत देश भक्त है यहाँ पर देखिये
हर कोई मशगूल बस माल ही बनाने में
जवानिया बहुत दिखती हैं हर ओर
पर नाकारा, हैं फूस बम्ब मालखाने में
बहुत बड़ी मूछे हैं सजी चेहरे पर
हों जैसे भाई सामा किसी जनानखाने मे
खुदा बनाता है बहुत चीजें दुनिया की
गुरुर होता है कोई हीरा भगत बनाने में
बहुत से लोग मर जाते हैं रोज
नाज होता है " ज्योति" शहीद कहाने में........

Wednesday, March 13, 2013

मेरा साई मेरे साथ ,मेरा बाबा मेरे साथ 
मेरे साथ हर कदम पे मेरे काम मे साथ 
उसकी दुआ से चलते हैं, हर काम को मेरे हाथ 
मेरा साई मेरे साथ, मेरा बाबा मेरे साथ
तक़दीर मेरा बाबा है ,तदबीर भी वही 
हर काम मे सहारा है मेरा साई नाथ
इंसानियत का पढ़ाया सभी को साई ने पाठ
मेरा साई मेरे साथ, मेरा बाबा मेरे साथ
मुझे डर रहा न कोई, कोई मान न रहा
इंसान करता है साई ,सब को प्यारा साई राम
एक नज़र से देखता है सब को साई नाथ
मेरा साई मेरे साथ, मेरा बाबा मेरे साथ
फूलों में साई सज रहा बन कर खुशबू बहा रहा
कायनात का है मालिक मेरा प्यारा साई नाथ
मैं नहीं रही अकेली, संग मेरे साई नाथ
मेरा साई मेरे साथ, मेरा बाबा मेरे साथ..
इंसान है इंसानियत का काम कर 
भर रगों में जीवन की धारा तू 
खुद को भगवान का अवतार कर 
दे लहू के चंद कतरे तू नौजवान
एक दोस्त के जीवन पर उपकार कर
है रक्त ही जीवन, तू रक्त दान कर
ये महान काम तू ही कर सकता है
अपना अनंत जीवन तू साकार कर
मानव बन भगवान का जीवंत रूप
अपने जीवन का तू भगवान कर
है रक्त ही जीवन तू रक्त दान कर .

Tuesday, March 5, 2013

गूँजा करती थी हंसी जिसकी यहाँ कल तक 
इंसानियत हुई शर्मसार यहाँ सरे बाज़ार में 

सिसकियाँ गूंजती हैं अब चारों ओर कानों में 
मातम पसरा है उस शहनाइयों सजे घर में 

खून से सना जवान सड़क पर तड़पता रहा 
इंसानियत न दिखी मगर किसी के दिल में 

मदद को हाथ कोई समय रहते नहीं आया
डोली बदल गयी यकायक उसकी अर्थी में

कौन खुनी है अब फैसला ये करो"ज्योति"
कितने कातिल हैं भरे इस दौड़ती दुनिया में..... jyoti dang
अपना साया किसी पे बोझ नहीं होता है
अपनों के बिना हर शख्स यहाँ रोता है!!

किसी को दोस्त बनाकर बद्दुआ ना दो
दोस्तों में खुदा 'ज्योति' छिपा होता है!!. jyoti dang

Friday, March 1, 2013

meri shayari


  • हर चीज़ काम की है जीवन के सफ़र मे
    मुसीबत में राह का रोड़ा भी काम आता है.
    • Today
    • Hhc Jyoti Dang
      कुछ ख्वाब थे तेरी यादों से बने थे
      आँखों को खोला तो तुम भी नहीं थे
      प्यार में कोई तक़ाज़ा नहीं होता
      चुप चुप ही होती है तमाशा नहीं होता
      कहीं दूर अब मन मेरा चला जाता है ,
      ठोकर लगती है तब घर का ख़याल आता है
      जिसे लोग कहते हैं मेरी उदासी ,
      वही तो मेरे देखने का अंदाज़ है खुद को
      जब दिल पर ज़ोर नहीं चलता तो हंस लेती हूँ
      खुशी के आलम में अंजाम पर हंस लेती हूँ
      • Today
      • आँखें बंद करो करीब बहुत मुझे पाओगे
        क्यूंकी मेरा जिस्म और जान तुम ही हो
        उसको सुनने को बेताब हूँ कब से
        वो नामुराद जुल्फों के साए नहीं देता
        मेरे साथ तो साया भी नहीं होता मेरा,
        वो इल्ज़ाम लगते हैं सोहबत का असर है
        मेरे साथ तो साया भी नहीं होता मेरा,
        वो इल्ज़ाम लगते हैं सोहबत का असर है
        • Hhc Jyoti Dang

          अब उसके सवाल का जबाब क्या दूँ ,
          जो खुद मेरे सवाल का जवाब है
          उन्हें सजदा भी कबूल नहीं है मेरा,
          जो दावा मुहब्बत हमसे करते फिरते हैं

        meri shayari


        उसकी यादों ने धर लिया था रूप
        जो रूबरू नहीं था पर मेरे साथ था
        ना जाने कौन रात भर आँसू पोंछता रहा
        सुबह देखा तो सामने मेरे आईना ना था............ jyoti dang
        दिल के सुलगने तलक तो ठीक था
        अब रूह की तड़पन कहती है प्यार है..... jyoti dang
        जब तक दिल का रहा मेहमान यादों में नहीं था,
        अब यादों में बस गया है दिल मेरा सूना करके..................jyoti dang
        वो मुझसे बार बार पूछते हैं मेरी चुप्पी का सबब
        ये वो ही जानते हैं की ये चुप भी उनकी अदा है...... jyoti dang
        तुम्हारी ये उदासी मुझसे देखी नहीं जाती
        तुम्हारी नम आँखें मुझसे देखी नहीं जाती
        आँसू सूखने पर उग आएँगे सुहाने ख्वाब
        सुना है कोई भी चीज़ जाया नहीं जाती....... jyoti dang
        उसने मुझसे कहा था साया है मेरा वो,
        जब रात आई तो मैं अकेली सी हो गई............... jyoti dang
        उसकी तकलीफ़ में अपनी जान जाएगी
        बहुत दूर है वो मुझसे कैसे पहुँच पाएगी.. jyoti dang
        ये दिल का मामला है नज़र का नहीं है,
        होता है कुछ और दिखता कुछ और है..... jyoti dang
        उसकी तकलीफ़ में अपनी जान जाएगी
        बहुत दूर है वो मुझसे कैसे पहुँच पाएगी.. jyoti dang