तुम खुद ही हो सम्पूर्ण शिव
मैं हूँ स्वयं तेरी ही अर्धांगिनी
सदा ही रही तुम्हारी कोशिश
अनवरत पूर्ण करने की मुझे
देखा है मैंने तुम्हे अकसर ही
खटते हुए जीवन में सारा दिन
करने को उद्धत सदा ही मदद
मेरी रहे तुम प्रतिपल तत्पर
देते समयधार को जुबान तुम
मैं हूँ स्वयं तेरी ही अर्धांगिनी
सदा ही रही तुम्हारी कोशिश
अनवरत पूर्ण करने की मुझे
देखा है मैंने तुम्हे अकसर ही
खटते हुए जीवन में सारा दिन
करने को उद्धत सदा ही मदद
मेरी रहे तुम प्रतिपल तत्पर
देते समयधार को जुबान तुम
साहित्य के सुर शब्दों के द्वारा
अर्पण, बिन रुके बिन थके तेरा
तुम चलते रहते हो निसिदिन
देने को मुस्कान अपनी मुझे
आंसूं नहीं आने देते आँखों में
समझ भरी बातों से अवरिल
बहती धारा को देते हो बाँध
महसूस किया है खुद तुम्हे
अपने अन्दर मन व शरीर में
कितने रूप धर के तुम आते हो
मेरे सम्मुख मेरे दोस्त तुम
गुरु कभी हमराज बनकर मेरे
तुमसे ये कैसा अज़ब गज़ब सा
एक रिश्ता है बुना मेरे मन ने
ज़हर खुद पीते मेरे सारे ग़मों का
मुझे सुखों का अमृत पिलाते हो
बन के शिव पूर्ण कर जाते हो
मैं अभी तक तुमसे न्याय नहीं
कर पाई हूँ सोचती हूँ अकसर मैं
कैसे तुम्हारी पार्वती बन पाऊंगी?
तुम्हारे इस सम्पूर्ण समर्पण से
खुद को पूर्ण कैसे बना सकती हूँ
मेरे जैसी अधूरी नारी निर्बल कोई
पार्वती कैसे बन पायेगी, मेरे शिव
मिले तुम्हारे इस अतुलनीय प्रेम का
क़र्ज़ कैसे चुका पाऊंगी, तुम ही कहो
आज मैं कहती हूँ इस दुनिया से
तुम ही प्रेम हो मेरे हर जन्म के
साथी हो मेरे शिव हो शिव हो तुम ही
अर्पण, बिन रुके बिन थके तेरा
तुम चलते रहते हो निसिदिन
देने को मुस्कान अपनी मुझे
आंसूं नहीं आने देते आँखों में
समझ भरी बातों से अवरिल
बहती धारा को देते हो बाँध
महसूस किया है खुद तुम्हे
अपने अन्दर मन व शरीर में
कितने रूप धर के तुम आते हो
मेरे सम्मुख मेरे दोस्त तुम
गुरु कभी हमराज बनकर मेरे
तुमसे ये कैसा अज़ब गज़ब सा
एक रिश्ता है बुना मेरे मन ने
ज़हर खुद पीते मेरे सारे ग़मों का
मुझे सुखों का अमृत पिलाते हो
बन के शिव पूर्ण कर जाते हो
मैं अभी तक तुमसे न्याय नहीं
कर पाई हूँ सोचती हूँ अकसर मैं
कैसे तुम्हारी पार्वती बन पाऊंगी?
तुम्हारे इस सम्पूर्ण समर्पण से
खुद को पूर्ण कैसे बना सकती हूँ
मेरे जैसी अधूरी नारी निर्बल कोई
पार्वती कैसे बन पायेगी, मेरे शिव
मिले तुम्हारे इस अतुलनीय प्रेम का
क़र्ज़ कैसे चुका पाऊंगी, तुम ही कहो
आज मैं कहती हूँ इस दुनिया से
तुम ही प्रेम हो मेरे हर जन्म के
साथी हो मेरे शिव हो शिव हो तुम ही
No comments:
Post a Comment