कभी गूंजा करती थी इन फिजाओं में
हँसी की रिमझिम सी किलकारियां मेरी
होती थी नम आँखें खुशियों की बूँद से
किसकी नज़र खा गयी खुशियाँ मेरी
बरसा है मातमी खून का अजब मंजर
अब गीत चीखते हैं आवाज में मेरी
रूह तक मेरी घायल है देखो तो आसमां
बिजली सी तड़पती है रूह की जलन मेरी
मुझे जलपरी कहो या कहो दामिनी
घायल है आत्मा रोती इन्साफ को मेरी
किसका है दोष सोचती हूँ मैं भी अभी तक
होने की क्या औरत मुझे है ये सजा मेरी
घर में तुम्हारे भी हैं इंसानी उम्मीदें
इन्साफ उनसे करना है इल्तजा मेरी
इनको सजा मिले तो मिले रूह को सुकून
अब भी तड़पती है देखो तुम ये रूह मेरी
मुमकिन है लौट आऊँ मैं फिर जहान में
बाकी है जंग औरत की इस जहां में मेरी
कुछ तो सबक मिले की कमजोर नहीं मैं
इनको जता दूं है दुनिया हस्ती से ही मेरी
अब वक़्त आ गया है हथियार थाम लो
रो रोकर कह रही है अब रूह ये मेरी
दुर्गा बनो, काली बनो ,रानी झाँसी तुम
काटो मर्दानगी की दुम है एक आरजू मेरी
अब भी न उठे हम तो कमजोर कहेंगे
सिखलाएँ सबक कडवा है यही आरजू मेरी..
हँसी की रिमझिम सी किलकारियां मेरी
होती थी नम आँखें खुशियों की बूँद से
किसकी नज़र खा गयी खुशियाँ मेरी
बरसा है मातमी खून का अजब मंजर
अब गीत चीखते हैं आवाज में मेरी
रूह तक मेरी घायल है देखो तो आसमां
बिजली सी तड़पती है रूह की जलन मेरी
मुझे जलपरी कहो या कहो दामिनी
घायल है आत्मा रोती इन्साफ को मेरी
किसका है दोष सोचती हूँ मैं भी अभी तक
होने की क्या औरत मुझे है ये सजा मेरी
घर में तुम्हारे भी हैं इंसानी उम्मीदें
इन्साफ उनसे करना है इल्तजा मेरी
इनको सजा मिले तो मिले रूह को सुकून
अब भी तड़पती है देखो तुम ये रूह मेरी
मुमकिन है लौट आऊँ मैं फिर जहान में
बाकी है जंग औरत की इस जहां में मेरी
कुछ तो सबक मिले की कमजोर नहीं मैं
इनको जता दूं है दुनिया हस्ती से ही मेरी
अब वक़्त आ गया है हथियार थाम लो
रो रोकर कह रही है अब रूह ये मेरी
दुर्गा बनो, काली बनो ,रानी झाँसी तुम
काटो मर्दानगी की दुम है एक आरजू मेरी
अब भी न उठे हम तो कमजोर कहेंगे
सिखलाएँ सबक कडवा है यही आरजू मेरी..
अब भी न उठे हम तो कमजोर कहेंगे
ReplyDeleteसिखलाएँ सबक कडवा है यही आरजू मेरी..
...बिल्कुल सच कहा है...हमें जब तक हर नारी को न्याय न मिले, इस ज़ज्बे को बनाये रखना है...बहुत सुन्दर और प्रभावी अभिव्यक्ति..